Deenyat

Khana Khane Ke Adab In Hindi | Pani Peene Ke Adaab

Khana Khane Ke Adab In Hindi

Khana Khane Ke Adab In Hindi खाना खाने के आदाब, पाने पीने के आदाब खाना खाते वक़्त चंद बाते मज़मूम शुमार की गई है ! वो बाते जो पानी पीते वक़्त मजमूम है !

खाना खाने के आदाब में चंद चीज़े मुस्तहब शुमार की गयी है

1. खाना खाने से पहले दोनों हाथ धोए !

2. खाना खाने के बाद अपने हाथ धोए और रुमाल तोलिए वगैरा से खुश्क करे !

3. मेज़बान सबसे पहले खाना खाना शरू करे और सबके बाद खाने से हाथ खीचे !

4. खाना शरू करने से पहले मेज़बान सबसे पहले अपने हाथ धोए इसके बाद जो शख्स इसके दाई तरफ बैठा हो वो धोए इस तरह सिलसिला-वार हाथ धोते रहे, हथ्था के नोबत इस शख्स तक आ जाए जो इसके बाई तरफ बैठा हो वो धोए !

5. खाना खा लेने के बाद जो शक्स मेज़बान के बाई तरफ बैठा हो सबसे पहले वो हाथ धोए और इस तरह धोते चले जाए हत्था के नोबत मेज़बान तक पहुच जाए !

6. खाना खाने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़े लेकिन अगर दस्तरख्वान पर अन्वा-ओ-अक्साम के खाने हो तो इनमे से हर खाना खाने से पहले बिस्मिलाह पढ़ना मुस्तहब है !

7. तीन या ज़्यादा उंगलियों से खाना खाए और दो उंगलियों से न खाए !

8. अगर दस्तर ख्वान पर ज्यादा लोग बैठे हो तो अपने सामने से खाना खाए !

9. छोटे छोटे लुकमे बना कर खाए !

10. दस्तरख्वान पर ज़्यादा देर बैठे और खाने के तूल दे !

11. खाना खूब अच्छी तरह चबा चबा कर खाए !

12. खाना खाने के बाद अल्लाह का शुक्र अदा करे !

13. उंगलियों को चाटे!

14. खाना खाने के बाद दातो में खलाल करे, अलबत्ता अनार की लकड़ी या खजूर के दरख्त के तिनके और पत्ते से खलाल न करे !

15. जो खाना दस्तरख्वान से बहार गिर जाये इसे जमा करे और खा ले, लेकिन अगर जंगल में खाए तो मुस्तहब है जो कुछ गिरे इसे परिंदे और जानवरों के लिए छोड़ दे !

16. दिन और रात की इब्तदा में खाना खाए और दिन के दरमियान में और रात के दरमियान में न खाए !

17. खाना खाने के बाद पीठ के बल लेटे और दाए पाँव को बाए पाँव पर रखे !

18. खाना शरू करते वक़्त और खा लेने के बाद नमक चखे !

19. फल खाने से पहले इन्हें पानी से धो ले !

खाना खाते वक़्त चंद बाते मज़मूम शुमार की गई है !

1. भर पेट न खाए !

2. बहुत ज़्यादा खाना – रिवायत में है के खुदा वन्दे आलम पेट भरे शक्स से दूसरी हर चीज़ से ज़्यादा नफरत करता है !

3. खाना खाते वक़्त दुसरो की मुह की तरफ देखना !

4. गर्म खाना खाना !

5. जो चीज़े खाई जा रही हो या पीई जा रही हो इन्हें फूक मरना !

6. दस्तरख्वान पर खाना लग जाने के बाद किसी और चीज़ का मुन्तज़िर होना !

7. रोटी को छड़ी से काटना !

8. रोटी को खाने के बर्तन के नीचे रखना !

9. हड्डी पर चिपके गोश्त को इस तरह खाना के हड्डी पर बिलकुल गोश्त बाकी न रहे !

10. इस फल का छिलका उतरना जो छिलके के साथ खाया जाता है !

11. फल पूरा खाने से पहले फेक देना !

Pani Peene Ke Adaab

पानी पीने के आदाब में चंद चीज़े शुमार की गई है !

1. पानी चूसने की तरह पीये !

2. पानी दिन में खड़े होकर पीये !

3. पानी पीने से पहले बिस्मिल्लाह और बाद अलहम्दो इल्लाह कहे !

4. पानी गटा-गट न पीये बिल्के तीन साँस में पीये !

5. पानी ख्वाइश की मुताबिक पीये !

6. पानी पीने के बाद हज़रत इमाम हुसैन अ.स. और अहलेबैत को याद करे और इनके कातिलो पर लानत भेजे !

वो बाते जो पानी पीते वक़्त मजमूम है !

1. ज़यादा पानी पीना !

2. मुरगन खाने के बाद पानी पीना !

3. रात को खड़े होकर पानी पीना मज़मूम शुमार किया गया है !

4. पानी ब़ाए हाथ से पीना !

5. और इसी तरह कूज़े वगैरा की टूटी हुई जगह से और इस जगह से पीना जहां कूज़े का दस्ता हो मुज़मूम शुमार किया गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *