Sabse Behtareen Aurat Kon Hai By Imam Ali
इमाम अली अ.स. की खिदमत में एक शख्स आकर कहने लगा या अली बेहतरीन औरत कोनसी है बस ये कहना था इमाम अली अ. स. ने फ़रमाया ऐ बंदा ए खुदा बेहतरीन औरत वो है जिसमे ये तीन आदते मोह्जुद हो वो शख्स कहने लगा या अली कोनसी आदते, इमाम अली अ. स. ने फ़रमाया !
पहली आदत:- वो अपने मर्द के ऐब ज़माने के नज़दीक आशना न करे क्यूकि अल्लाह ने औरत को घर की बातो को छुपाने के लिए पैदा किया है घर के सकून के लिए पैदा किया है जो औरत घर की बाते दुसरो को बताती है अल्लाह उस औरत को पसंद नहीं करता !
दूसरी आदत:- उसकी ज़बान पर झूठ न हो, याद रखना जो औरत झूठ बोलती है अल्लाह ऐसी औरत पर लानत करता है !
तीसरी आदत:- वो अपने मर्द के सामने औरत बन कर जिए और अपने मर्द की गैर मोह्जूदगी में मर्द बनकर जिए !
ऐ बाँदा ए खुदा जिस औरत में ये तीन आदते मोह्जुद हो तो उससे बेहतर इस ज़मीन पर कोई औरत नहीं !