Dua

Haft Haikal Ki Fazilat in Hindi – Dua Haft Haikal PDF

Haft Haikal Ki Fazilat in Hindi

Haft Haikal Ki Fazilat in Hindi: हफ्ते हैकल हज़रत अमीरूल मोमिनीन अली अ.स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) से रवायत है कि एक दिन हज़रत रसूले खुदा सल्लाहो अलैहि वालेहि वसल्लम (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) ने मुझसे पूछा कि ऐ अली तुम चाहते हो कि मैं तुम्हें ऐसी चीज़ तालीम करूँ कि जो सातों आस्मान व जमीन के रहने वाले एक साथ जमा होकर आपको तकलीफ़ देना चाहें तो भी नहीं दे सकते और कोई आपके ऊपर फत्ह नहीं हासिल कर सकता। मैंने अर्ज किया या रसूलुल्लाह सल्लाहो अलैहि वालेहि वसल्लम (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) मुझे ऐसी चीज़ तालीम कर दें इसके बाद आपने फरमाया कि कुआन मजीद में सात आयतें हैं जिनको अपने ऊपर पढ़कर दम करें।

सात आयते पढने का तरीका :

1. आयतें पढ़कर अपने सामने की तरफ दम करें।
2. पीठ की तरफ दम करें।
3. सर के ऊपर दम करें।
4. पाँव की तरफ दम करें।
5. दायें तरफ दम करें।
6. बायें तरफ़ दम करें।
7. पूरे बदन पर दम करें।

अली जो आदमी ये सात आयतें पढ़े और पास रखे तो खुदावन्दे आलम 70 हज़ार गुनाह उसके नामए आमाल से मिटा देगा, एक हजार नेकी उसके नामए आमला में लिखेगा, 70 हज़ार महल बहिश्त में उसके लिए तैयार करेगा, 70 हज़ार हूर और गिल्मान उसकी बख्शिश करेंगे, 70 हज़ार हिल्ले उसको पहचानेंगे और उसकी अच्छाई अल्लाह के सिवा कोई नहीं जानता। ऐ अली जो कोई ये सात आयतें पढ़ेगा और अपने पास रखेगा तो खुदावन्दे आलम कयामत के दिन अपने फज्ल व करम से और सात हैकल की हुरमत से उसको बख्श देगा चाहे वह आदमा अज़ाब के लायक भी हो। ऐ अली कोई बीमार के गले में ये सात आयतें पहनाएँ तो उसे बीमारी से शिफा मिलेगी और अगर कोई अपने ऊपर दम करके हाकिम के पास जाए तो वह उसकी इज्जत करेगा और उससे नाराज़ नहीं हो सकता।

1. कुल्लंय्युसी-बना इल्ला मा क-त-बल्लाहु लना ह-व मौलाना व अलल्लाहि फल-य-त-वक्कलिल मोमिनून। (ये पढ़कर अपने सामने की तरफ़ दम करे।)

2. व इंय्यम-ससकल्लाहु बि-ज़ुर्रिन फ़ला काशि-फलहू इल्ला ह–व व इंय्युरिद-क बि-खैरिन फ़ला राद-द लि–फ़ज्लिही युसीबु बिही मंय्यशाउ मिन इबादिही व हु-वल ग़फूरुर्रहीम। (ये पढ़कर अपनी पीठ की तरफ दम करे।)

3. वमा मिन दाब्बतिन फ़िल अरजि इल्ला अलल्लाहि रिज्कुहा व यअलमु मुस्तकर-रहा व मुस्तौ-द-अहा कुल्लुन फी किताबिम्मुबीन । (ये पढ़कर अपने माथे के ऊपर दम करे।)

4. इन्नी तवक्कल्तु अलल्लाहि रब्बी व रब्बिकुम मा मिन दाब्बतिन इल्ला हु-व अखिजुन बिनासि-यतिहा इन-न रब्बी अला सिरातिम्मुस्तकीम । (ये पढ़कर पाँव की तरफ दम करे।)

5. व-क-अय्यिम मिन दाब्बतिल ला तहमिलु रिज़-कहा अल्लाहु यर-जु-कुहा व इय्याकुम व हुवस्समीउल अलीम। (ये पढ़कर अपने दायें तरफ़ दम करे।)

6. मा तफ-तहिल्लाह लिन्नासि मिर्रहमतिन फ़लामुम्सि-क लहा वमा युम्सि-क फ़ला मुरसि–ल लहू मिम बअदिही व हुवल अज़ीजुल हकीम। (ये पढ़कर अपने बायें तरफ़ दम करे ।)

7. व-ल-इन सअल्तुम मन ख-ल-क़स्समावाति वल अरज़ि ल-यकूलुनल्लाहु कुल अ-फ-र-ऐतुम मा तद-ऊ-न मिन दूनिल्लाहि इन अरा-दनियल्लाहु बि-जुर्रिन हल हुन-न काशिफातु जुर्रिही औ अरा-दनी बि-रह-मतिही कुल हस्बियल्लाहु अलैहि य-त-वक्कलुल मु-त-वक्किलून। (ये पढ़कर पूरे बदन पर दम करे।)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *