Har Hajat Ke Liye Dua Har Musibat Ki Dua | Har Pareshani Ki Dua
Har Hajat Ke Liye Dua
अगर आपकी कोई हाजत है या कोई परेशानी है और आप बहुत मायूस हो चुके है तो आज आपको हम ऐसे अम्ल की तरफ ले जा रहे है जिसको अगर आप दिल से करते है तो ऐसा मुमकिन ही नही है की आपको कोई हाजत हो और वो कबूल न हो !
सुबह की नमाज़ के बाद बगैर किसी से बत किये हुए 10 दिनों तक सुराह यासीन की तिलावत करे इससे पहले 10 मर्तबा ये दुआ पढे तो हर हाजत पूरी होगी हदीस का रवि बयान करता है के अगर हाजत पूरी न हो तो मुझ पर लानत भेजे क्युके इस दुआ में इस्म आज़म मोह्जूद है और वो दुआ इस तस्वीर में है !