Dua

La ilaj bimari ki dua, La ilaj bimari ka wazifa, Har bimari ka ilaj

La ilaj bimari ki dua  

ला इलाज बीमारी का इलाज

La ilaj bimari ki dua आज हम आपको ऐसी दुआ बताने जा रहे जो हज़रत इमाम अली अ.स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद ) ने बताई है अगर आप किसी बीमारी में मुब्तला है तो आप इस अम्ल को ज़रूर करे इंशाल्लाह आपको जल्द ही शिफ़ा मिलेगी !

एक मर्तबा हज़रत इमाम अली अ.स (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) रास्ते से गुज़र रहे थे आप क्या देखते है एक शख्स ज़ारो कतार रो रहा है इमाम अली अ. स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद ) अनक़रीब आकर फरमाने लगे ऐ बंदा ए खुदा क्यों रो रहे हो !

Ziyarat E Ashura Parhne Ka Tarika

उस शख्स ने दस्ते अदब को जोड़ कर अर्ज किया ऐ अमीरुल मोमॉनीन मेरे वालिद सक़्त बीमार है और आज तबीब ने ये कहा के चंद आयाम के बाद तुम्हारे वालिद गुज़र जाएगे बहुत इलाज करने के बाद भी उनको शिफ़ा नहीं मिलती !

बस ये कहना था तो इमाम अली अ. स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) ने फ़रमाया ए शख्स तुम परेशान ना हो !

रोज़ सुबह को एक सेब पर इक्कीस मर्तबा या शाफ़ियो या रेहमानो या अल्लाह का विर्द करो और अपने वालिद को खिलाओ और तुम्हारे वालिद जो भी रिस्के हलाल खाए ये एक मर्तबा ये दुआ पढ़ कर दुआ मांग कर खाए अल्ला तुम्हारे वालिद को शिफ़ा नसीब करेगा ! इंशाल्लाह

Smartphone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *