Har Pareshani Ki Dua| Bibi Fatima Zehra Ki Dua |Har Hajat Ke Liye Wazifa
21 बार या मोलाती या फात्मा अगयसिनी
Har Pareshani Ki Dua आज हम आपको बीबी की ऐसी दुआ के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही मुजर्रब है और इस अम्ल को करना भी बहुत आसान है अगर आपकी कोई हाजत है तो आप इस अम्ल को दुआ कुबूलियत के लिए ज़रूर करे !
Har Pareshani Ki Dua
ये बहुत आजमाया हुआ है आप इसको ज़रूर करे आप देखेगे की आपके हालत कैसे बदलते है आपकी हाजत कैसे कबूल होती है, आपको कैसे शिफा मिलती है, आपकी तमाम परेशानी कैसे हल होती है आप सोच भी नही सकते कैसे आपकी मदद होने लगेगी !
يا مولاتي يا فاطمة أغيثيني
हर मगरिब की नमाज़ के बाद पहले तसबी ए फात्मा ज़हरा अ.स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) पढे फिर 21 बार या मोलाती या फात्मा अगयसिनी पढने के बाद अपने दोनों हाथो को उठा कर बोलो परवरदिगार तुझे बीबी ज़हरा की तसबी का वास्ता परवरदिगार तुझे इस नाम का वास्ता फिर दुआ करे इंशाल्लाह कबूल होगी !
Har Pareshani Ki Dua
हर नमाज़ के बाद कोई पढ़ता है तो बहुत ही मुजर्रब है आप किसी भी काम के लिए जा रहे है, स्कूल में एग्जाम के लिए, जॉब के लिए, या किसी भी काम में कोई रुकावट है तो आप इस मुजर्रब अम्ल को ज़रूर करे आप देखेगे की आपकी ज़िन्दगी कैसे बदलती है !
या मोलाती या फात्मा अगयसिनी (ए मेरी बीबी मेरी मदद को आएये ) ये इसका तर्जुमा है..
ये अम्ल मौलाना आबिद बिलग्रामी ने बताया है…