Chehre Ki Khubsurti, Noorani Chehra Dua, Wazifa
Chehre Ki Khubsurti
Chehre Ki Khubsurti Ke Liye Wazifa जब बंदा रात की तारीखी में खल्वत में खुदा से मुनाजात करता है तो खुदा उसके कल्ब को नुरानी कर देता है
इमाम जाफर सादिक अ.स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) फरमाते है अगर तुम चाहते हो तुम्हारे चेहरे पर नूर आ जाये, या मैंने जब नूर की तलाश की तो मैंने नूर को तहाजुद (नमाज़ ए शब्) की नमाज़ में पाया !
Rozgar Mein Barkat Ka Wazifa
Chehre Ki Khubsurti
इंसान जब तन्हाई, खल्वत में रात की तन्हाई में इबादत करता है तो खुदा उसके चेरे को नुरानी कर देता है फिर बंदा कहता है ए मेरे परवरदिगार ए मेरे रब्बे जलील मेरी दुआ को कबूल कीजिये
तो खुदा कहता है लब्बैब ए मेरे बन्दे जो तूने मागा मै तुझे अता करुगा, तू मुझ पर तवक्कुल कर में तुझे किफ़ायत करुगा यानि अगर तू मुझ पर तवक्कुल कर लेगा तो में तुझे किसी का मोहताज़ नही होने दूगा..
फिर परवरदिगार मलायका से ख़िताब होकर कहता है मेरे बन्दे को देखो के किस तरह रात की तारीखी में तन्हाई में मुझ से अपनी गुफ्तागू कर रहा है और जबके बहुत सरे लोग गफ़लत में है गाफिलो की तरह सो रहे है मलायका तुम गवाह रहना मैंने अपने बन्दे को बक्श दिया !
ये अम्ल इमाम जाफर सादिक अ.स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) ने फ़रमाया है…