Surah Al Fath Ki Fazilat In Hindi |Surah Al Fath Surah 48
इस सुरह मुबारक में बेशुमार खुबिया है
इमाम जाफर सादिक अ. स. फरमाते है
इमाम जाफर सादिक अ. स. फरमाते है के जो शख्स अपनी जान, माल और इज्ज़त की हिफाज़त चाहता है वो इस सुरह मुबारक को पढे और जो शख्स हमेशा इस सुरह को पढता रहेगा तो हश्र के दिन खुदा वन्दे आलम इससे फरमाएगा के तू मेरा बंदा है और फरिश्तो को हुक्म होगा के इसको खास बन्दों में शामिल कर दो और इस को बहशत की नेहमतो से बहरा मंद और शराब तूर से सेराब करो !
सुरह फत कुरान का 48 वा सुरह है इस सुरह की मोला जाफर सादिक ने बहुत खुबिया बताई है