Surah Naas in Hindi | Surah Naas Tarjuma | सूरह नास
Surah Naas in Hindi
सूरह नास
बिसमिल्ला हिर रहमानिर रहीम
- कुल अऊजु बि-रबिन्नास।
- मलिकिन्नास ।
- इलाहिन्नास ।
- मिन शररिल वसवासिल खन्नास ।
- अल्लज़ी यूवसविसू फी सुदूरिन्नास । मिनल जिन्नति वन्नास।
तर्जुमाः
शुरू करता हूँ अल्लाह के नाम से। ऐ रसल कह दो मै लोगों के परवर दिगार की पनाह मांगता हूं। लोगों के बादशाह की पनाह मांगता हूं। लोगों के माबूद की पनाह माँगता हूँ। शैतानी वस्वसे की बुराइ से पनाह माँगता हूँ | जो खुदा के नाम से पीछे हट जाता है। जो लोगों के दिल में वस्वसा डाला करता है। जिन्नात में से हों या लोगों मैसे।