Surah e Falaq in Hindi | सूर ए फ़लक हिंदी में
Surah e Falaq in Hindi
Surah e Falaq in Hindi सूर ए फ़लक:
बिसमिल्ला हिर रहमानिर रहीम
- कुल अऊजु बिरब्बिल फलक ।
- मिन शररि मा खलक।
- व मिन शररि गासिकिन इजा वकब।
- व मिन शररिन नफ्फासाति फिल उकद।
- व मिन शररि हासिदिन इज़ा हसद।
तर्जुमाः
शुरू करता हूँ अल्लाह के नाम से। ऐ रसूल कह दो कि मैं सुबह के मालिक की पनाह चाहता हूँ | उसकी बराई से जो उसने पैदा की है। और अँधेरी रात की बुराई से जब वो छाजाए और गंडों पर फूंकने वालियों की बराई से और हसद करने वालों की बराई से जब वह हसद करे।