Deenyat

Usool E Deen Shia In Hindi

उसूल ए दीन क्या है ? Usool E Deen Shia In Hindi

उसूल ए दीन यानि दीन की जड़े पांच है
अव्वल:-     तौहीद
दूसरे:-       अदल
तीसरे:-      नबूवत
चौथे:-        इमामत
पांचवे:-      क़यामत

तौहीद क्या है ?
तौहीद यानि अल्लाह एक है और इसका कोई शरीक नहीं है !

अदल क्या है ?
अदल यानि अल्लाह तमाम बुराइयों से पाक है !

नबूवत क्या है ?
नबूवत यानि अल्लाह ने हमारी हिदायत के लिए एक लाख चौबीस हज़ार अम्बिया भेजे, इनमे सबसे पहले हज़रत आदम अ. स. और आखरी हमारे पैगम्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलैहि वसल्लम है

इमामत क्या है ?
इमामत यानि अल्लाह ने आखरी नबी के बाद हमारी हिदायत के लिए बारह इमाम भेजे (इमाम दीन और इस्लाम की हिफाज़त करते है)

क़यामत क्या है ?
क़यामत यानि वो दिन जब अल्लाह अच्छे लोगो को इनाम और बुरे लोगो को सज़ा देगा

Usool E Deen Shia In Hindi, Usool E Deen Shia, Usool E Deen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *