Ayat Al kursi Ki Fazilat | Barkat | Fayde
आयात अल कुर्सी की तासीर,बरक़त
जनाब रसूल ए खुदा सल्लाहो अलेहि वलेही वसल्लम से मन्कूल है की जो शख्स आयात अल कुर्सी को पाबंदी से पढ़ेगा खुदा वन्दे आलम इसके कल्ब को हिकमत, ईमान, खलूस, तवाकुल और वकार से भर देगा !
और जो शख्स इसको आबे जम जम या आब बारह से लिख कर पियेगा इसके जिस्म से हर बीमारी दूर हो जायगी, और वस्वसा शैतान से निजात पायगा !
जनाब रसूल ए खुदा सल्लाहो अलेहि वलेही वसल्लम फरमाते है जो आयात अल कुर्सी को तावीज़ बना कर पहनेगा वो जानवर वेह्शी हशरात और हर मर्ज से बचा रहेगा !
जनाब रसूल ए खुदा सल्लाहो अलेहि वलेही वसल्लम फरमाते है जो आयात अल कुर्सी का विर्द करेगा वो अजाब ए इलाही से महफूज़ रहेगा !