Dua

Dolat Mand Hone Ka Wazifa In Hindi Imam Ali Reza A.S

Dolat Mand Hone Ka Wazifa In Hindi

Dolat Mand Hone Ka Wazifa In HIndi इमाम अली रज़ा अ.स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) ने फ़रमाया है के अक्सर हमारे मोमनीन अम्ल को तलाश करते है चाहते है की कोई ऐसा अम्ल मिल जाये जिससे हमारी ज़िन्दगी बेहतर हो जाये और इमाम ने बहुत से अम्ल मोमनीन को बताए और उसमे से एक ये अम्ल है !

Dolat Mand Hone Ka Wazifa  

इमाम अली रज़ा अ.स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) फरमाते है जो कोई हर रोज़ 100 मर्तबा (ला इलाहा इलल्ललाल्हुल मालेकुल हक़कुल मुबीन) ये दुआ पढ़ेगा तो उसको ये चार फायदे होगे !

لا إله إلا الله الملك الحق المبين

इस दुआ के इमाम अली रज़ा अ.स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) ने चार फायदे बताए है और वो इस तरह है !

1. माल और दौलत उसकी तरफ दोड़ती हुई आएगी उसे माल के पीछे दोड़ने की ज़रुरत नही है ! 

2. फक्र और फ़ाका उससे दूर भाग जाएगा ! 

3. जहन्नम के दरवाज़े इसके लिए बंद कर दिय जाएगे ! 

4. जन्नत के दरवाज़े इसके लिए खोल दिए जाएगे ! 

ये चार पांच मिनिट का अम्ल है अगर चार पाच मिनिट में चार ऐसे फायदे जो दुनिया का बडे से बड़ा ताक़तवर इंसान आपको न दे पाए ये अल्लाह के कलाम का असर है जो इमाम इमाम अली रज़ा अ.स. (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) की ज़बान से हम तक पहुचा है जो इंसान सही तरीके से तहारत के साथ पुख्ता अकीदे के साथ इसे अम्ल में लाएगा तो ये चार नेहमते उसको मिलेगी !

1. Namaz E Istighasa Bibi Fatima

2. BUY DRY FRUIT 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *