Dua e Ganjul Arsh in Hindi | दुआ-ए-गन्जुल अर्श PDF
Dua e Ganjul Arsh in Hindi: दुआ-ए-गन्जुल अर्श हज़रत जिब्राईल ने हज़रत रसूल ए खुदा सल्लाहो अलैहि वालेहि वसल्लम (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) से फरमाया कि जो शख्स इस दुआ को पढ़ेगा खुदा अपनी रहमत से उसको तीन नेमतें अता फरमायेगा।
1. उसकी रोज़ी में बरकत देगा
2. गैब से रोजी पहुँचाएगा।
3. जंग के मैदान में गालिब और फातेह रहेगा इस दुआ की बरकत से जादू और शैतान के शर से महफूज़ रहेगा।