Gunaho se kaise bache | Gunaho se bachne ka amal | Treeka | Wazifa
Gunaho se kaise bache
Gunaho se kaise bache अगर ज़हन में तसव्वुर इबादत का है तो इबादत वजू के साथ हो तो मज़ा ज्यादा है इंसान जब समझता है के वाकियन में इबादत में जा रहा हूँ इबादत में शरीक हो रहा हूँ फिर अगर वजू करेगा तो वजू से जो इबादत का लुफ्त होगा उसकी अपनी एक मिसाल है !
इमाम जाफ़र सादिक अ.स.(अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) फरमाते है अगर कोई शख्स वजू की हालत में दुनिया से चला जाये तो अल्लाह उसकी मौत को शाहांदत की मौत तसव्वुर करता है !
और रिस्क की कसरत के लिए आइमा का दिया हुआ तरीका है आप बा वज़ू रहना शरू करे खुदा आपको रिस्के कसीर अता फरमाएगा !
Gunaho Ki maafi
इमाम अ.स.(अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) ने फ़रमाया ऐसा ज़माना आएगा की कोई भी बंदा ए मोमिन गुन्हा से नही बच सकेगा मगर एक तरीक ऐसा है अगर वो इस तरीके को इख्तियार करे तो इमाम फरमाते है उसके गुन्हाओ से बचने की ज़मानत में सादिक़ ए आले मोहम्मद अ.स.(अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) देता हूँ !
इन्सान परेशान है बहुत कोशिशे करता है लेकिन गुन्हा तर्क नही होते इमाम बता रहे है की ऐसे गुन्हा तर्क करो इमाम जाफ़र सादिक़ अ.स.(अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) ने गारंटी दी है इमाम ने अगर ये अम्ल करो तो तुम गुन्हाओ से बच जाओगे !
इमाम जाफर सादिक अ.स.(अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) फ़रमाते है तुम हर वक़्त अपने आप को बा वज़ू रखो ये बा वज़ू रहना तुम्हे गुन्हाओ से छुटकारा देगा इसलिए के तुम हर वक़्त खुदा की बारगाह में पाओगे और तसव्वुर ए पाकीज़गी आपके जहन में रहेगा !