Namaz

Namaz E Maghfirat E Walidain Shia In Hindi

नमाज़ ए मगफरत ए वालेदेन

आज हम आपको नमाज़ ए मगफरत वालेदेन का तरीका बताने जा रहे है !

नमाज़ ए मगफरत वालेदेन केवल 2 रकत नमाज़ है इस नमाज़ को किसी भी वक़्त पढ़ा जा सकता है वालेदेन के इन्तेकाल के बाद किसी भी वक़त इस नमाज़ को अपने माँ बाप को हदिया कर सकते है !

नियत:- नमाज़ ए मगफरत वालेदेन पढ़ता हूँ या पढ़ती हूँ कुर्बतन इल्लाह !

पहली रकत में सुरह हम्द एक बार और दूसरी सुरह की जगह दस मर्तबा इस आयात को पढे ! .

رَبَّنَا اغْفِرْ لِي وَلِوَالِدَيَّ وَلِلْمُؤْمِنِينَ يَوْمَ يَقُومُ الْحِسَابُ

रब्बाना अग्फिर ली वालेवालेदय्या वालेमोमेनीना योमा यकोमो-अल-हिसाब !

और दूसरी रकत में सुरह हम्द एक बार और दूसरी सुरह की जगह दस मर्तबा इस आयात को पढे !

رَّبِّ اغْفِرْ لِي وَلِوَالِدَيَّ وَلِمَن دَخَلَ بَيْتِيَ مُؤْمِنًا وَلِلْمُؤْمِنِينَ وَالْمُؤْمِنَاتِ

रब्बा अग्फिर ली वालेवालेदय्या वालेमन दाखाला बायतेया मोमेना वालेमोमेनीना वल मोमेनात !

फिर तशुद और सलाम के बाद 10 मर्तबा इस आयात को कहे !

رَّبِّ ارْحَمْهُمَا كَمَا رَبَّيَانِي صَغِيرًا

रब्बे अरहमहोमा कामा रब्बायानी साग़ीरा !

फिर अपने वालेदेन के लिए दुआ करे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *