Surah Dahr Ki Fazilat | Surah E Dahar
सूरह दहर की अच्छाइयां
तफ़्सीर ए बरहान में जनाब रसूल ए खुदा सल्लाहो अलेहि वलेही वसल्लम से मन्कूल है के जो शख्स इसका पानी पियेगा तो वो अपने मर्ज़ से शिफा पाएगा और जो इस सुरह को पढ़ेगा तो जज़ा के तोर पर इसे जन्नत हासिल होगी और जो कोई इस सुरह को मरावमत करे तो इसका ज़ईफ़ नफ्स गव्वी होगा !
हज़रत इमाम जाफर सादिक अ. स. से मन्कूल है के इसका पढ़ना नफ्स को गव्वी करता है अगर पढने से आजिज़ हो तो लिखवाओ और धो कर पियो, और जो शख्स इसको लड़ाई में पढ़े तो इसका दुश्मन मकहुर होगा !
हज़रत इमाम अली नकी अ.स. ने फ़रमाया के जो शख्स रोज़ दोशाम्बा के शर से मेह्फूफ़ रहना चाहे तो वो सुबह की नमाज़ की पहली रकत में सुरह दहर पढे !