Surah Ikhlas in Hindi | Surah e Tauheed | सूर ए तौहीद
Surah Ikhlas in Hindi
Surah Ikhlas in Hindi: हदीस मे है कि इस सूरत के पढ़ने का सवाब ऐक तिहाई कुरआन पढ़ने के सवाब के बराबर है।
सूर-ए-तौहीद
बिसमिल्ला हिर रहमानिर रहीम:
- कुल हुवल्लाहु अहद ।
- अल्लाहुस्समद ।
- लम यलिद, वलम यूलद ।
- वलम यकुल्लहु कुफुवन अहद।
तर्जुमाः – शुरू करता हूँ अल्लाह के नाम से। ऐ रसूल कह दो कि अल्लाह एक है, अल्लाह बे नियाज़ है, न कोई उसका बेटा है और न वह किसी का बेटा है और न कोइ उसका साथी है।