Surah

Surah e Kafiroon in Hindi | सूर ए काफिरून हिंदी में !

Surah e Kafiroon in Hindi

Surah e Kafiroon in Hindi

Surah e Kafiroon in Hindi सवाब: सूर-ए-काफिरून हदीस में है कि इस सूरत को पढ़ने से एक चौथाई क़ुरआन के पढ़ने का सवाब मिलता है।

बिसमिल्ला हिर रहमानिर रहीम:  
  • कुल या अय्युहल काफिरून।
  • ला अअबुदू मा तबुदून ।
  • वला अनतुम आबिदून मा अबुद ।
  • वला अना आबिदुम-म अबत्तुम ।
  • वला अनतुम आबिदून मा अअबुद ।
  • लकुम दीनुकुम वलि-य दीन।
तर्जुमाः 

शुरू करता हूँ अल्लाह के नाम से। ऐ रसूल कह दो कि ऐ काफिरो ! मैं उसकी इबादत नहीं करता जिस की तुम लोग इबादत करते हो। और न तम लोग उसकी इबादत करते जिसकी इबादत मै करता हूँ। और न मैं इबादत करता हूँ जिस की इबादत तुम लोग करते हो। और न तुम लोग इबादत करते हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ। तुम्हारे लिये तुम्हारा दीन है और हमारे लिये हमारे दीन है।

Read Also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *