Fazilat

Surah Mulk Ki Fazilat In Hindi

हज़रत अली इब्ने अबी तालिब अ. स. से रिवायत है के जनाब रसूल ए खुदा सल्लाहो अलेहि वालेहि वसल्लम ने फ़रमाया जो शख्स इस सुरह को पढ़ेगा वो क़यामत के रोज़ निजात पाएगा, मलायका के परो पर उड़ेगा और जनाब युसूफ जैसा हुस्न पायगा !

इमाम मोहम्मद बाक़र अ.स. ने फ़रमाया के सुरह मुल्क सुरह मना है इसलिए के बचाता है अपने पढने वालो को अजाब कब्र से और तोरैत में भी इसका नाम सुरह मुल्क है जो शख्स इस सुरह को वक़्त शब् पढ़े साहबे बरक़त करार पाएगा और खुश रहेगा और में इस सुरह को ईशा के बाद पढता हू !

और हज़रत इमाम जाफर सादिक अ.स. फरमाते है जो शख्स तबारकल लज़ी पढ़ेगा खासकर सोने से पहले तो वो हमेशा खुदा के अमान में रहेगा और क़यामत के रोज़ खुदा की पान्हा में होगा और इस सुरह को मंजिया भी कहते है क्युके ये अजाब ए कब्र से मेह्फूस रखने वाला है जनाब रसूल खुदा सल्लाहो अलेहि वालेहि वसल्लम ने फ़रमाया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *