Dua

Dua Kaise Mange In Hindi | Dua Kaise Mangni Chahiye

Dua Kaise Mange In Hindi

Dua Kaise Mange In Hindi बहुत से मोमनीन खुदा की बारगाह में दुआ करते है उससे अपनी हाजते तलब करते है लेकिन अगर इंसान अपने वजूद की गहराहियो से दुआ न मागे तो इस दुआ का कोई फायदा नही..

दुआ की शर्त

दुआ की शर्ते है जिनकी रियायत की जाए तो यकीनन दुआए कबूल होगी क्या ये मुमकिन है के  इंसान ज़बान से खुदा से कोई चीज़ तलब करे लेकिन अम्ल से उसका इनकार कर जाए दुआ के कबूल होने की शर्त तोबा है अगर दुआ की सारी शर्ते इकट्टा हो जाए तो दुआ यकीनी तोर पर कबूल होगी…

दुआ के कबूल होने का मतलब ये नही की जैसे ही हमने दुआ की फ़ौरन उसका फल हमे मिल जाये बलके बसा ओकात दुआए किसी ख़ास दुआ के बाद ख़ालिस होती है और कबूल होती है इसलिए हमे ये दुआ भी करनी चाहिए के खुदा हमे दुआ की सच्ची हालत और कफियत पैदा होने की तोफीक दे दुआ के तमाम अदब बजा लाना ज़रूरी है..

दुआ के लिए कुछ चीज़े ज़रूरी है..

  1. खुदा वन्दे मुताअल की हम्दो सना उसकी अज़मत का इक़रार !
  2. अपने गुन्हा का इकरार और पशोमानी का इज़हार जो तोबा के साथ एक ज़रूरी चीज़ है !
  3. मोहम्मद वाले मोहम्मद पर सलवात जो की वास्ता ए फैज़ है (अल्लाह हुम्मा सल्ले अला मोहम्मद वा आले मोहम्मद) !
  4. गिरया और ज़ारी करना अगर रोना न आए तो रोने की शक्ल बनाना चाहे थोरी देर के लिए ही क्यों न हो !

Namaz E Shab Ka Tarika

Dua Kaise Mange

इन सब के बाद इंसान अपनी हाजत तलब करे इंशाल्लाह हाजत ज़रूर कबूल होगी अलबत्ता अगर ये सारे काम सजदे में अंजाम दिए जाये तो बेहतर है और सजदे की हालत में गिरया ओ ज़ारी का मक़ाम ओ मर्तबा इतना अज़ीम है के ये दुआ के कबूल होने की निशानी है !

एक शख्स आयतुल्लाह बह्जत से आकर कहता है के आक़ा मेरी एक मुश्किल है और उस मुश्किल के दूर होने के लिए कोई रहनुमाई फरमाइये ?

जवाब में आयतुल्लाह बह्जत फरमाते है इंशाल्लाह अल्लाह तमाम अहले ईमान की मुश्किलों को दूर करे आप अपने मोमिन भाई बहनों के लिए दुआ करे चाहे वो मोमिन कही भी हो आप उनकी मुश्किलात दूर होने की दुआ करे !

Dua Kaise Mange In Hindi मलायका आपके लिए दुआ करेगे के खुदा आपकी मुश्किलों को बरतरफ करे चाहे वो मुश्किल कितने ही बड़ी ही क्यों न हो ये ग़ैबी दुनिया के साथ रब्ते का रास्ता है लेकिन उसके लिए जो खुदा पर यकीन रखता हो !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *