Namaz

Rasool E Khuda Ki Namaz | Namaz E Rasool E khuda ka Treeka

Rasool E Khuda Ki Namaz

नमाज ए रसूल ए खुदा का तरीका !

Rasool E Khuda Ki Namaz सय्यद इब्ने ताऊस ने रिवायत को नक्ल किया अपनी दुआओ की किताब में एक शख्स है जो खिदमत ए इमाम रज़ा अ. स. पहुचा, और इमाम की बारगाहे मुक़दास में सवाल करता है मोला मुझे नमाज़ ए जाफर ए तय्यार का तरीका बता दीजिये इमाम ने जवाब दिया तुम नमाज़ ए रसूल ए खुदा क्यों नही पढ़ते !

नियत:- नमाज़ ए रसूल ए खुदा पढता हूँ कुर्बतन इल्ललाह !

पहली रक़त: सुराह हम्द के बाद 15 मर्तबा सुराह इन्नलज़लना !

रुकू में: 15 मर्तबा सुराह इन्नलज़लना !

रुकू से उठने के बाद: 15 मर्तबा सुराह इन्नलज़लना !

पहले सजदे में: 15 मर्तबा सुराह इन्नलज़लना !

सजदे से बैठकर: 15 मर्तबा सुराह इन्नलज़लना !

दुसरे सजदे में: 15 मर्तबा सुराह इन्नलज़लना !

दुसरे सजदे से बैठकर: 15 मर्तबा सुराह इन्नलज़लना !इसी तरह दूसरी रक़त भी अदा होगी दूसरी रक़त में तशहुद से पहले 15 मर्तबा सुराह इन्नलज़लना पढ़नी है !

फायदे नमाज़ ए रसूल अल्लाह:

खुदा गुन्हाओ को बक्श देता है और हर हाजत को कबूल फरमाता है !

Namaz E Shab Ka Tarika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *